BSEB 10th Results Via Digi Locker: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद से ही 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स भी अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 आज घोषित कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2024 के बीच हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल भी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा सबसे पहले आयोजित की गई है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के परिणामों को डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से भी चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आपको डिजीलॉकर के जरिए नतीजे देखने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Passing Criteria: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर


प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए जाएंगे नतीजे


बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर आज, 31 मार्च को दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस साल के बीएसईबी मेट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणामों का ऐलान करेंगे. इसके साथ ही वह बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम और पासिंग प्रतिशत की भी घोषणा करेंगे. पिछले साल भी बीएसईबी 10वीं के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए थे.


प्रत्येक विषय में चाहिए इतने न्यूनतम अंक


बीएसईबी 10वीं के नतीजे परीक्षा देने वाले 81.04 प्रतिशत छात्रों ने इसे पास किया था. छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 150 अंक प्राप्त करने होंगे. 


ये भी पढ़ें- BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार, स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे


 


ऑफिशियल वेबसाइट


बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी अपडेट जानने के लिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे इन ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़े रहे.


biharboardonline.bihar.gov.in


biharboardonline.com


secondary.biharboardonline.com


results.biharboardonline.com



ऐसे चेक कर सकेंगे DigiLocker पर 10वीं के नतीजे


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट डिजीलॉकर digilocker.gov.in पर जाएं .
इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर DigiLocker ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. 
अब बिहार बोर्ड का ऑप्शन चुनें और फिर 10वीं का परिणाम चुनें.
अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें और आगे बढ़ें.
इसके बाद आपको 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.