IAF Agniveervayu Recruitment 2025: एयर फोर्स में नौकरी के लिए कर लीजिए तैयारी, आ गई फॉर्म भरने की बारी; ये रही डिटेल
Advertisement
trendingNow12565484

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: एयर फोर्स में नौकरी के लिए कर लीजिए तैयारी, आ गई फॉर्म भरने की बारी; ये रही डिटेल

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें और जरूरी शर्तें पूरी करने पर ही अप्लाई करें.

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: एयर फोर्स में नौकरी के लिए कर लीजिए तैयारी, आ गई फॉर्म भरने की बारी; ये रही डिटेल

IAF Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी, 2025 से IAF की आधिकारिक वेबसाइट vayu.agnipath.cdac.in पर जाकर IAF अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी, 2025 रात 11 बजे है.

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2025: पात्रता मानदंड

आयु सीमा: कैंडिडेट का जन्म 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए.
नामांकन के समय कैंडिडेट की आयु 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

मैरिटल स्टेटस: केवल अविवाहित व्यक्ति ही अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. महिला उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के दौरान गर्भवती न होने के लिए भी सहमत होना चाहिए.

IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2025: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

साइंस के स्टूडेंट

मैथ्स और फिजिक्स के साथ कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50 फीसदी कुल मार्क्स और अंग्रेजी में 50 फीसदी मार्क्स प्राप्त होने चाहिए या इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा 50 फीसदी कुल मार्क्स के साथ तथा डिप्लोमा कोर्सेज में अंग्रेजी में 50 फीसदी मार्क्स के साथ पूरा किया हो (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स का हिस्सा नहीं थी)
अथवा
नॉन वॉकेशनल सब्जेक्ट फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स पास किया हो, जिसमें कुल 50 फीसदी मार्क्स प्राप्त किए हों तथा वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबर प्राप्त किए हों (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स का हिस्सा नहीं थी)

नॉन-साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट

किसी भी सब्जेक्ट में कक्षा 12 की परीक्षा 50 फीसदी कुल मार्क्स और अंग्रेजी में 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होनी चाहिए.
या कम से कम 50 फीसदी कुल मार्क्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स पूरा किया हो तथा वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 फीसदी मार्क्स अंक हों (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स का हिस्सा नहीं थी)

UP में पुलिस वालों की यहां लगी ड्यूटी, देनी पड़ रही लिखित परीक्षा; फेल हुए तो...

UP Education: आपने घर के पास ही पढ़िए विदेशी यूनिवर्सिटी में! सीएम योगी ने कर दिया इंतजाम

Trending news