BSEB 10th 12th Admit Card 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 20 फरवरी, 2024 को बीएसईएच 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं. कक्षा 10, 12 के लिए एडमिट कार्ड संबद्ध स्कूलों द्वारा बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं और 12वीं कक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए संबद्ध स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं.


BSEH 10th, 12th Admit Card 2024: How to download


  • हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले  BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको BSEH 10th, 12th Admit Card 2024 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करनी होंगी.

  • डिटेल डालने के बाद सबमिट कर देना है. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आ जाएंगे. 

  • अब एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाला जा सकता है.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://bsehexam2017.in/Admitcards/login.aspx है.


हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च, 2024 को खत्म होगी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी दिन में दोपहर 12.30 से 3 बजे तक शिफ्ट में होंगी. ज्यादा संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 5,25,353 उम्मीदवार उपस्थित होंगे, जिनमें कक्षा 10 के 3,03,869 उम्मीदवार और कक्षा 12 के 2,21,484 उम्मीदवार शामिल हैं. एग्जाम के लिए राज्य में 1482 केंद्र बनाए गए हैं. ओपन स्कूल परीक्षा 2024 के लिए, लगभग 55,180 उम्मीदवार उपस्थित होंगे, जिनमें 23,270 कक्षा 10 के छात्र और 31,910 कक्षा 12 के छात्र शामिल होंगे.