CAT 2022 Exam Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएट मेनेजमेंट प्रोग्राम (Post Graduate Management Programme) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो आज इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दें. CAT-2022 के रजिस्ट्रेशन करने के लिए IIM की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा. CAT-2022 के लिए 3 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 नवंबर को होगी परीक्षा


आपको बता दें कि इस बार CAT की परीक्षा देशभर के 150 शहरों में होगी. उम्मीदवार अपनी इच्छा के मुताबिक परीक्षा केंद्र को चुन सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त अपनी प्रेफरेंस के अनुसार, 6 अलग-अलग शहरों को चुना जा सकता है. इसके अलावा CAT-2022 के फॉर्म भरते वक्त अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इस साल कैट 2022 का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा.


कौन कर सकता है अप्लाई?


CAT-2022 के लिए अप्लाई करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए इसमें छूट है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इसकी फीस 1150 रुपये, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए फीस 2300 रुपये रखी गई है. फॉर्म भरते समय आपको वैलिड ईमेल अकाउंट और मोबाइल फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी. 


कैसे करें आवेदन?


- CAT 2022 के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- यहां New Candidate Registration पर क्लिक करें.
- अब आप अपना डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब फिर से वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और Registered Candidate login पर क्लिक करें.
- यहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें और फॉर्म भरें.
- लास्ट में एप्लिकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर