CAT 2024: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म
CAT 2024: आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta) ने CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 सितंबर शाम 5 बजे तक बढ़ा दी है. योग्य उम्मीदवार CAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिये ऑनलाइन CAT आवेदन फॉर्म (CAT application form 2024) भर सकते हैं.
CAT 2024 Registration: CAT 2024 परीक्षा को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता आयोजित करता है. इसके जरिये देश भर के 21 IIM और अन्य MBA कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. आईआईएम कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 20 सितंबर (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. IIM कलकत्ता ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार, योग्य उम्मीदवार CAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिये ऑनलाइन CAT आवेदन फॉर्म 2024 भर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को ये ध्यान रखना होगा कि CAT 2024 एडमिट कार्ड 5 नवंबर से 24 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को तीन सत्रों में होना है. परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को 120 मिनट का वक्त मिलेगा.
यह भी पढ़ें : कितनी पढ़ी लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा
बता दें कि सेलेक्शन प्रोसेस के दौरान कैंडिडेट को कुछ भी सूचित करने के लिए IIM कलकत्ता मेल करेगा. इसलिए फॉर्म भरते समय उसी वैलिड ईमेल और फोन नंबर का उल्लेख करें , जो एक्टिव है.
CAT 2024: योग्यता
ग्रेजुएशन की डिग्री और न्यूनतम 50% अंक या समकक्ष CGPA (SC, ST, या PWD श्रेणियों के आवेदकों के लिए 45%) वाले आवेदक CAT 2024 के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. आवेदक ध्यान दें कि न्यूनतम योग्यता मानदंडों को पूरा करने मात्र से IIM के शॉर्टलिस्टिंग में नाम आना सुनिश्चित नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें : जानिये कौन है देविता सराफ, जिसने अपने दम पर खड़ा कर दिया 3000 करोड़ का एंपायर
CAT 2024: एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटगरी के आवेदकों को कैट फॉर्म 2024 भरने के लिए 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के आवेदकों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को 1,250 रुपये का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
CAT 2024: आरक्षण
अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए 15% सीटें, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए 7.5%, गैर-क्रीमी लेयर (एनसी-ओबीसी) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 27%, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए 10% तक और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 5% सीटें आरक्षित हैं.