CBSE Class 10, 12 Term 2 Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इसी सप्ताह में कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 2022 के परिणाम की घोषणा कर सकता है. सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम एक बार जारी होने के बाद वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर उपलब्ध होंगे. इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि असम में बाढ़ के कारण सीबीएसई परिणाम घोषणा में देरी नहीं हो रही है। अधिकारी ने कहा, "सीबीएसई की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन क्षेत्रीय स्तर पर किया जाता है, इसलिए उत्तर-पूर्व की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच क्षेत्र के भीतर की जाती है, उत्तर पुस्तिका को एयरलिफ्ट करने का कोई सवाल ही नहीं है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 की परीक्षा में कुल 35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10, 12 के परिणाम वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर उपलब्ध होंगे. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 13 जुलाई, 2022 तक सीबीएसई कक्षा 10 के टर्म 2 के रिजल्ट और 15 जुलाई, 2022 तक सीबीएसई कक्षा 12 के टर्म 2 के परिणाम घोषित कर सकता है. सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 (टर्म 2) के परिणाम क्रमशः 4 जुलाई, 2022 और 10 जुलाई, 2022 को घोषित करने जा रहा था, जिसमें बाद में देरी हुई. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.gov.in से अपनी कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट देख सकते हैं. रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे.


SMS के माध्यम से चेक करें रिजल्ट


स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स पर जाएं, अब CBSE 10 या CBSE 12 टाइप कर स्पेश दें और रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर भेज दें. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. बता दें बोर्ड ने यह निर्णय साइट क्रैश हो जाने के कारण लिया है.


 ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर