CBSE Class 12 Compartment Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज से सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 सभी विषयों के लिए एक ही दिन में आयोजित कर रहा है, जबकि कक्षा 10वीं की सप्‍लीमेंट्री यानी कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है, उन्हें परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी ले जाना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का समय : 


सीबीएसई कक्षा 10, 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा आज सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित होगी और कुछ विषयों के लिए परीक्षा दोपहर 12.30 बजे समाप्त हो जाएगी. आज, कक्षा 10 के छात्र सामाजिक विज्ञान के पेपर के लिए उपस्थित होंगे. बता दें क‍ि कक्षा 12वीं में कुल 1,22,170 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है और कक्षा 10वीं के परिणामों में 1,32,337 छात्रों को असफल घोषित किया गया है, जो कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठेंगे. 


कौन से छात्र बैठेंगे एग्‍जाम के ल‍िए : 


न‍ियमों के अनुसार 10वीं के छात्र दो सबजेक्‍ट में अपना स्कोर सुधार सकेंगे और कक्षा 12वीं के छात्रों को स‍िर्फ एक विषय में स्कोर सुधारने का मौका म‍िलेगा. जिन छात्रों को 6वां या 7वां विषय बदलकर पास घोषित किया गया था, उन्हें भी फेल विषय में बैठने की अनुमति दी जाएगी. जिन छात्रों को सभी विषयों में पास घोषित किया गया है, लेकिन उन्होंने विषयों के नंबर में सुधार के लिए आवेदन किया है, वो भी आज परीक्षा देंगे. 


बोर्ड ने बताया कि छात्रों को क्‍वेश्‍चन पेपर पढ़ने के ल‍िए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. ले‍क‍िन परीक्षा के दौरान अगर वो नकल करते पकडे गए तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है. छात्रों को अपने साथ कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 साथ ले जाना होगा.