CBSE Class 10th, 12th supplementary exam 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि CBSE कल 15 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सप्‍लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन कर रहा है. आध‍िकार‍िक अपडेट के अनुसार कक्षा 10वीं (CBSE Class 10th) के ल‍िए सप्‍लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई तक होगा और कक्षा 12वीं के ल‍िए सप्‍लीमेंट्री परीक्षा (class 12th CBSE supplementary exams 2024) का आयोजन स‍िर्फ एक द‍िन 15 जुलाई को ही होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं की सप्‍लीमेंट्री परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सभी व‍िषयों के ल‍िए होगी. लेक‍िन कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. कक्षा 12वीं के लिए सप्‍लीमेंट्री परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी. इनमें ओडिसी नृत्य, वाणिज्यिक, कला, हिंदुस्तानी संगीत, चित्रकारी, भरतनाट्यम नृत्य, कथक नृत्य, योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को छोड़कर सभी विषय शामिल होंगे. इन विषयों की परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे समाप्त होंगी. 


जो भी छात्र अपने एनुअल रिजल्‍ट से संतुष्ट नहीं थे या कंपार्टमेंट श्रेणी में शामिल थे, उन्हें इस परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं सप्‍लीमेंट्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें. 


क्‍या करें और क्‍या ना करें : 


क्‍या करें छात्र : 
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंच जाएं. 
आपके पास अपना सीबीएसई सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड हो. 
आरामदायक कपड़े पहनें


क्‍या न करें : 
याद रखें कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या स्मार्टफोन जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक ड‍िवाइस ले जाने की अनुमत‍ि नहीं है. 
साथ ही, किताबें, नोट्स या फ्लैशकार्ड जैसी चीजें लाने से बचें. 
छात्रों को किसी भी अनुचित व्यवहार में शामिल होने से बचने की भी सलाह दी जाती है.
परीक्षा हॉल में शांति और उचित व्यवहार बनाए रखें.