Bank Clerk Recruitment: बैंक क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64,480 रुपये महीना तक; पेपर में कहां से आएंगे कितने नंबर के सवाल?
Advertisement
trendingNow12563794

Bank Clerk Recruitment: बैंक क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64,480 रुपये महीना तक; पेपर में कहां से आएंगे कितने नंबर के सवाल?

Nainital Bank Clerk Apply Online: नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

Bank Clerk  Recruitment: बैंक क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64,480 रुपये महीना तक; पेपर में कहां से आएंगे कितने नंबर के सवाल?

Nainital Bank Clerk Notification 2024: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के 25 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 22 दिसंबर 2024 को बंद होगी. बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा के बाद इंटरव्यू शामिल है. दोनों फेज को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को क्लर्क पद के लिए नियुक्त किया जाएगा. परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी.

नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती 2024
नैनीताल बैंक ने आधिकारिक तौर पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 25 वैकेंसी के लिए नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी की है. योग्य उम्मीदवार 4 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी पैकेज 24,050 रुपये से लेकर 64,480 रुपये तक है, साथ ही महंगाई भत्ता और मेडिकल भत्ता भी दिए जाएंगे. नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती के बारे में जरूरी जानकारी नोटिफिकेशन में भी चेक कर सकते हैं.

नैनीताल बैंक क्लर्क एलिजिबिलिटी
नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कंप्यूटर स्किल में प्रोफिशिएंसी जरूरी है, हिंदी और अंग्रेजी दोनों की नॉलेज होनी चाहिए. 31 अक्टूबर, 2024 तक, आवेदकों की आयु कम से कम 21 साल और 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं.

  • भर्ती सेक्शन पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

  • आवेदन फॉर्म में सही डिटेल भरें.

  • अपनी फोटो, साइन, अंगूठे का निशान और हैंडरिटन घोषणा सहित जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करें.

  • अब आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

नैनीताल बैंक क्लर्क भर्ती 2024: परीक्षा पैटर्न क्या है?

fallback

परीक्षा में पांच सेक्शन शामिल हैं: रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता (बैंकिंग), कंप्यूटर नॉलेज और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड. कुल 200 मल्टिपल टॉइस के सवाल पूछे जाएंगे, जिनके लिए 200 नंबर निर्धारित हैं. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे.

Nainital Bank Clerk Recruitment 2024 Notification PDF

'डिजी-एक्जाम' सिस्टम, सेंटर अलॉटमेंट की पॉलिसी, CBT में बदलाव: परीक्षा सुधारों की सूची में और क्या-क्या?

Sarkari Naukri: UP में सरकारी नौकरी के लिए कर दीजिए अप्लाई, 17 जनवरी है लास्ट डेट, आयु सीमा 40 साल तक

Trending news