CBSE Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहले ही कुछ राज्यों के लिए प्रक्टिकल एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है, अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के फाइनल एग्जाम का पूरा कार्यक्रम कब घोषित किया जाएगा. हालांकि, कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. सीबीएसई के प्रक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स, इंटरनल असेसमेंट एग्जाम 1 जनवरी, 2023 से आयोजित होने वाले हैं, जबकि शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों में परीक्षाएं 15 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट इसी हफ्ते जारी की जा सकती है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी, लेकिन इसके लिए कोई फाइनल तारीख शेयर नहीं की गई है. कुछ सूत्रों ने पुष्टि की है कि अगले कुछ दिनों में डेट शीट जारी कर दी जाएगी.


इस बार दो टर्म में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. यह प्रावधान कोरोना काल के लिए था, जिसमें बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में आयोजित किया गया था, ठीक वैसे ही जैसे ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित होती हैं. 2021-2022 की परीक्षा में पहले टर्म में केवल ऑप्शनल सवाल पूछे गए थे, जबकि दूसरे टर्म में डिस्क्रिपटिव पेपर आया था.


कब हो सकती हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 अगले साल फरवरी और मार्च में आयोजित की जा सकती हैं. संभावित रूप से, सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन मिड फरवरी के बाद या फरवरी के आखिर से शुरू हो सकता है जो कि अप्रैल तक चलने की उम्मीद है. हालांकि 10वीं की परीक्षाएं मार्च तक खत्म हो सकती हैं. सीबीएसई सैंपल पेपर्स 2023 को कक्षा 10 और 12 के लिए जारी कर चुका है ताकि स्टूडेंट्स को पेपर पैटर्न को समझने में मदद मिल सके.


सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 34 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से लगभग 18 लाख कक्षा 10 से और अन्य 16 लाख कक्षा 12 से हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर