CET 2025 Exam Date: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, जानिए कब होगा यूजी, पीजी के लिए पेपर
Advertisement
trendingNow12572555

CET 2025 Exam Date: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, जानिए कब होगा यूजी, पीजी के लिए पेपर

Himachal Pradesh CET 2025: एचपीटीयू ने एकेडमिक सेशन 2025-26 में एडमिशन के लिए अलग अलग कोर्सेज के लिए हिमाचल प्रदेश सीईटी 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी किया है.

CET 2025 Exam Date: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, जानिए कब होगा यूजी, पीजी के लिए पेपर

HPCET 2025 Exam Dates: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 की बहुप्रतीक्षित घोषणा आखिरकार आ गई है. हिमाचल प्रदेश में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को इस खास अपडेट पर ध्यान देना चाहिए. हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) ने आधिकारिक तौर पर HPCET 2025 एग्जाम डेट और अन्य प्रमुख डिटेल जारी कर दिए हैं.

एचपीसीईटी 2025 एग्जाम डेट

एचपीटीयू ने एकेडमिक सेशन 2025-26 में एडमिशन के लिए अलग अलग कोर्सेज के लिए हिमाचल प्रदेश सीईटी 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी किया है.

  • अंडर ग्रेजुएट - बीटेक और बीफार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) - 10 मई, 2025 (सुबह  09:00 से दोपहर 12:15 बजे तक)

  • पोस्ट ग्रेजुएट - एमसीए, एमबीए और एमबीए (टी एंड एचएम) - 10 मई, 2025 (दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक)

एचपीसीईटी 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एचपीसीईटी 2025 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हैं:

  • बी.टेक के लिए : उम्मीदवारों को फिजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस को मेन सब्जेक्ट के रूप में लेकर 10+2 या समकक्ष पास होना चाहिए. कम से कम कुल स्कोर 45 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी के लिए 40%) होना जरूरी है.

  • एमबीए/ एमसीए के लिए : कम से कम कुल 50 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 फीसदी) मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

  • बी. फार्मेसी के लिए : कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथमेटिक्स/ बायोलॉजी के साथ 10+2 पास होना चाहिए.

NEET PG: नीट पीजी राउंड 2 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Sarkari Naukri: यूपी में सरकारी नौकरी के लिए करना है अप्लाई, 12वीं पास के लिए 25 रुपये है आवेदन फीस

TAGS

Trending news