UP Udyami Mitra Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निवेशकों की समस्याओं को हल करने के साथ ही उन्हें हर तरह की मदद देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना की शुरुआत की है. इसके तहत अब बड़ी संख्या में उद्यमी मित्रों की नियुक्तियां होने जा रही है. इनकी नियुक्ति के बीच ही योगी सरकार ने उद्यमी मित्रों को 50 अंकों का वेटेज देने का फैसला किया है. 50 अंकों के वेटेज को 4 कैटेगरी ए, बी, सी और डी में डिवाइड किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ए कैटेगरी 
एमबीए में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 10 अंकों का वेटेज मिलेगा.
70 प्रतिशत नंबर - 15 अंकों का वेटेज दिया जाएगा
75 प्रतिशत अंक -17.50 अंकों का वेटेज मिलना है
80 प्रतिशत अंक - 20 अंकों का वेटेज मिलेगा


बी कैटेगरी
इसमें प्रतिष्ठित आईआईटी और आईआईएस संस्थान से एमबीए करने पर 3 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. जबकि, एनआईटी, सेंट्र्ल और स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाले कैंडिडेट्स को नवीनतम NIRF Ranking के आधार पर वेटेज मिलेगा.
1 से 30 रैंकिंग - 3 अंकों का वेटेज
31 से 50 रैंकिंग - 2 अंकों का वेटेज 
51 से ऊपर रैंकिंग - 1 अंक का वेटेज
नेशनल और इंटरनेशनल संस्थानों द्वारा पुरस्कार पाने पर 2 अंकों का वेटेज दिया जाएगा.


सी कैटेगरी
कार्य अनुभव पर कुल 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. 
1 साल से ज्यादा, लेकिन 2 साल से कम अनुभव - 10 अंकों का वेटेज
2 या 2 साल से ज्यादा, लेकिन 3 साल से कम अनुभव - 15 अंकों का वेटेज
3 या 3 साल से ज्यादा अनुभव - 20 अंकों का वेटेज.


डी कैटेगरी 
देश की टॉप कंपनी फॉरच्युन ग्लोबल, ईकोनॉमिक्स टाइम्स, फोर्ब्स ग्लोबल, एशिया बेस्ट या किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत होने पर 5 अंकों का वेटेज मिलेगा.
 
ऐसे होगा सिलेक्शन 
तय मानकों पर खरे उतरने के बाद सीटों की संख्या के 3 गुना कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसमें इंटरव्यू के 25 नंबर और कंप्यूटर टेस्ट के 10 नंबर होंगे.