CTET 2024 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई सीटीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई सीटीईटी 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करेगा - सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक. यह देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी लानी होगी.


कैसे डाउनलोड करें CTET Admit Card 2024?


  • आपका CTET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप यहां दिए गए हैं.

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक सीटीईटी वेबसाइट: www.ctet.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "डाउनलोड एडमिट कार्ड" लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

  • "सबमिट" पर क्लिक करें.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.


CTET Exam Time Table 2024: कब करना है सेंटर पर रिपोर्ट
कैंडिडेट्स पेपर 1 के लिए सुबह 7:30 बजे और पेपर 2 के लिए दोपहर 12:00 बजे यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. सीटीईटी परीक्षा कार्यक्रम के बारे में सभी जानकारी जैसे परीक्षा समय, रिपोर्टिंग समय और एडमिट कार्ड में मिल जाएंगी. 


एडमिट कार्ड में मिलेंगी ये डिटेल


उम्मीदवारों को अपने सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 पीडीएफ पर यहां दी गई डिटेल को चेक करना चाहिए और गलत डिटेल के मामले में परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए.


  • उम्मीदवार का नाम

  • पिता का नाम

  • जन्म तिथि (डीओबी)

  • आवेदन संख्या

  • फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर

  • सीटीईटी परीक्षा तिथि

  • परीक्षा केंद्र का नाम

  • परीक्षा का समय

  • परीक्षा से संबंधित निर्देश