CTET Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 सेशन का रिजल्ट और फाइनल CTET आंसर की घोषित करने की उम्मीद है. सीटीईटी का रिजल्ट और फाइनल आंसर की इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CTET Result2023: Marking System
कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीटीईटी दिसंबर 2023 के पेपर 150 नंबर के लिए था और कैंडिडेट्स प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक (+1) दिया जाएगा, जबकि गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होनी है. 


कैंडिडेट्स की जानकारी के लिए बता दें कि CTET 2023 में अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग पासिंग मार्क्स हैं. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 60 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए 55 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे.


आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स को 17 फरवरी 2023 तक CTET प्रोविजनल आंसर की 2023 के खिलाफ आपत्ति उठाने की अनुमति दी गई थी और परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा 243 सेंटर्स पर 74 शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. CTET की प्रोविजनल आंसर की 14 फरवरी को जारी की गई थी.


CTET Result 2023: Here’s How To Check Score Card


  • स्कोर कार्ड चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.

  • अब होमपेज पर CTET result 2023  का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपको लॉगिन डिटेल डालनी होंगी और सबमिट कर देना है. 

  • सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे