Delhi Judicial Service Exam 2023: ऐसे कैंडिडेट्स जो दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2023 में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने अब तक इस परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरा और आखिरी तारीख के कारण ऐसा नहीं कर पाए, उनके पास आवेदन का एक और मौका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स मौके का फायदा उठाएं और अप्लाई कर दें. इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां देखें इस परीक्षा से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...


ऑफिशियल वेबसाइट 
कैंडिडेट्स 29 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसी तारीख तक शुल्क भी जमा किया जा सकता है. इस वेबसाइट से आप परीक्षा से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट भी हासिल कर सकते हैं.


दिल्ली न्यायिक सेवा एग्जाम पैटर्न
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा की प्री परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें निगेटिव मार्किंग की जाएगी. पहला राउंड क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स अगले चरण यानी मेन्स में शामिल हो सकेंगे. मेन्स निकालने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए .


ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं. 
यहां होमपेज पर "पब्लिक नोटिस" लिंक पर क्लिक करें. 
इसके बाद एक कोरिजेन्डम के नोटिस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नई पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी.
अब आप दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 का फॉर्म कर सकते हैं.
यहां आपको डिटेल डालकर फॉर्म भरना होगा.
अब निर्धारित फीस भरें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.
अब पेज डाउनलोड करके हार्डकॉपी निकाल लें.