DU Admission: डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेने वालों के लिए गुड न्यूज! इस काम के लिए मिला ज्यादा टाइम
Delhi University: विश्वविद्यालय ने कहा है कि जो उम्मीदवार मंगलवार तक एडमिश फीस का भुगतान नहीं कर पाते, वे बाद के किसी भी सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित कॉलेज और सिलेबल को एक्सेप्ट करने वाले 72,800 स्टूडेंट्स में से 54,000 से ज्यादा ने फीस जमा करके प्रवेश के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के बाद डीयू के ग्रेजुएट सिलेबस में एडमिशन के लिए फीस के भुगतान की आखिरी तारीख आज 25 अक्टूबर है. विश्वविद्यालय के सीट आवंटन के पहले फेज में 80,164 में से 72,800 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कॉलेज और उन्हें आवंटित सिलेबस स्वीकार कर लिया है.
विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम तक 54,162 उम्मीदवारों ने अपने आवेदनों को मंजूरी मिलने के बाद अपना फीस भुगतान कर दिया.
इससे पहले एडमिशन फीस के ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर थी. विश्वविद्यालय ने कहा है कि जो उम्मीदवार मंगलवार तक एडमिश फीस का भुगतान नहीं कर पाते, वे बाद के किसी भी सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इसमें कहा गया है कि बुधवार को खाली सीटों को प्रदर्शित किया जाएगा. डीयू में पहली बार विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) (सीयूईटी) के नंबरों के आधार पर 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन हो रहा है.
पिछले साल तक 12वीं कक्षा के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से एडमिशन दिए जाते थे, जिसमें कट-ऑफ बहुत ज्यादा होता था. विश्वविद्यालय हर साल सात तक कट-ऑफ लिस्ट जारी करता था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर