High Paying Careers: ये हैं मोटी सैलरी वाले करियर ऑप्शन, इंग्लिश नहीं है जरूरी
Top Paying Career Options: आज हम यहां आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपकी अंग्रेजी कमजोर होने के बावजूद भी अच्छी नौकरी दिलवा सकते हैं.
Top High Paying Jobs: ऐसा माना जाता है कि अगर अंग्रेजी अच्छी नहीं होगी तो आपके पास करियर ऑप्शन्स की कमी होने लगती है. लेकिन आज हम यहां आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपकी अंग्रेजी कमजोर होने के बावजूद भी अच्छी नौकरी दिलवा सकते हैं. यहां दस मोटी सैलरी वाले करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जहां इंग्लिश प्रोफिशिएंसी की जरूरत नहीं है.
Athletes (एथलीट)
प्रोफेशनल एथलीट अच्छी सैलरी पा सकते हैं, खासकर एनबीए, एनएफएल और एमएलबी जैसी प्रमुख स्पोर्ट्स लीगों में. इन करियर में सफलता असाधारण शारीरिक प्रतिभा, सालों की ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स के प्रति समर्पण पर निर्भर करती है."
Software Developer/Engineer (सॉफ्टवेयर डेवलपर/ इंजीनियर)
इस फील्ड में अंग्रेजी भाषा स्किल की तुलना में पायथन, जावा या सी++ जैसी प्रोग्रामिंग लेंगुएज में प्रोफिशिएंस ज्यादा जरूरी है.
Data Scientist (डेटा साइंटिस्ट)
डेटा का एनालिसिस करना, मॉडल बनाना और रिजल्ट की व्याख्या करना डेटा साइंस में जरूरी काम है, जहां टेक्निकल स्किल लेंगुएज प्रोफिशिएंसी पर हावी हो जाते हैं."
Physical Therapists (फिजिकल थेरेपिस्ट)
फिजिकल थेरेपिस्ट चोट या बीमारी के बाद लोगों को दोबारा हिलने-चलने और काम करने में मदद करते हैं. उन्हें शरीर की बनावट और क्रिया (शरीर रचना और क्रिया विज्ञान) की गहरी समझ के साथ-साथ बेहतरीन कम्यूनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल की जरूरत होती है.
Medical Doctor/Surgeon (मेडिकल डॉक्टर/ सर्जन)
अंग्रेजी भले ही रिसर्च और दूसरों के साथ मिलकर काम करने में मददगार हो, मगर डॉक्टरों और नर्सों को सबसे ज़्यादा जरूरत होती है शरीर की बनावट (शरीर रचना), उसके काम करने के तरीके (क्रिया विज्ञान), और इलाज करने के तरीकों (चिकित्सा प्रक्रियाओं) को अच्छी तरह से जानने की.
Civil Engineer (सिविल इंजीनियर)
इमारतों, सड़कों, पुलों और अन्य बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन बनाना, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को मेनेज करना और उनकी मजबूती सुनिश्चित करना भाषा कौशल से ज़्यादा तकनीकी ज्ञान पर निर्भर करता है.
Chef/Culinary Artist (बावर्ची/ कलनरी आर्टिस्ट)
कलनरी प्रोफेशनल लेंगुएज प्रोफिशिएंसी के बजाय अपने खाना पकाने के स्किल, क्रिएटिविटी और खाने और फ्लेवर की समझ के आधार पर एक्सीलेंसी पाते हैं.
Graphic Designer (ग्राफिक डिजाइनर)
क्रिएटिविटी, डिजाइन सॉफ़्टवेयर प्रोफिशिएंसी और विजुअल कम्यूनिकेशन की समझ इस फील्ड में जरूरी हैं, लेंगुएज स्किल सेकंडरी है.
Musicians and Singers (म्यूजिशियन एंड सिंगर)
सफल म्यूजिशियन और सिंगर, एल्बम रिकॉर्ड करने और सामान बेचने से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि, ये करियर बहुत कंपटीटिव हैं, और सफल होने के लिए बहुत ज्यादा प्रतिभा और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.