Sainik School: कब निकलता है सैनिक स्कूल का एडमिशन फॉर्म, जानिए कैसे मिलता है यहां दाखिला?
Sainik School: ज्यादातर भारतीय परिवारों के लोग चाहते हैं कि उनके बच्चों भी सैनिक स्कूलों में पढ़ाई करें. यहां की बेहतर शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं.
Sainik School Admission: ज्यादातर भारतीय अभिभावकों का सपना होता है कि उनके बच्चे को सैनिक स्कूल में एडमिशन मिल जाए, क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चों को बेहतरीन एजुकेशन दिलाना चाहते हैं, ताकि वे पढ़-लिखकर किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचे, लेकिन हर कोई बड़े और प्रतिष्ठित स्कूलों की लाखों-करोड़ों रुपये फीस देकर अपने बच्चों को वहां नहीं पढ़ा सकते. ऐसे में देश के सैनिक स्कूल बेस्ट ऑप्शन होते हैं, जहां कम खर्च में बच्चों को टॉप स्कूलों जैसी सुख सुविधाएं और बेहतरीन शिक्षा मिल सकती हैं. आज यहां जानेंगे कि कब निकलता है सैनिक स्कूल का एडमिशन फॉर्म, कैसे मिलता है यहां दाखिला...
भारत के सैनिक स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा, अनुशासन और ट्रेनिंगमिलती है. यहां से पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स जीवन में बेहतर इंसान बनने के साथ ही करियर में भी नई उपलब्धियों को हासिल करने के काबिल बनते हैं. देश के सैनिक स्कूलों में अब लड़कियां भी दाखिला ले सकती हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल भी खुल चुका है.
नागरिक छात्र भी ले सकते हैं दाखिला
भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चों की बेहतरीन शिक्षा के उद्देश्य से स्थापित किए गए सैनिक स्कूलों में नागरिक छात्रों को भी एडमिशन मिलता है, जिसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है. यहां ज्यादातर सीटें आर्मी बैकग्राउंड के बच्चों के लिए रिजर्व होती हैं और बाकी सीटों के लिए सिविलियन स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है.
ऐसे मिलता है यहां दाखिला
सैनिक स्कूल में दो बार दाखिला ले सकते हैं, पहला 6वीं में और दूसरा 9वीं कक्षा में. देशभर के सैनिक स्कूलों में आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन होते हैं. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए हर साल एआइएसएसईई एंट्रेंस एग्जाम होता है, जिसके लिए बच्चों के अभिभावकों को फॉर्म भरना पड़ता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही सैनिक स्कूल में पढ़ने का मौका मिल सकता है.
आयु सीमा
कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए.
कब निकलता है एडमिशन फॉर्म
हर साल नवंबर से दिसंबर माह के दौरान सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है. इस समय आपको बच्चे का ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट हर साल जनवरी महीने में आयोजित किया जाता है.
सैनिक स्कूल कौन सा मीडियम है?
सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम बोर्डिंग स्कूल होते हैं. इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ ही एनडीए, एनए परीक्षाओं और अन्य सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार किया जाता है.
एप्लीकेशन फीस
सैनिक स्कूल में एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और अन्य सभी वर्गों के छात्रों को 550 रुपये का भुगतान करना पड़ती है. जबकि, एससी और एसटी वर्ग छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ता है.
सैनिक स्कूल की फीस
सैनिक स्कूल की एक साल की फीस 50,000 रुपये लेकर 1,00,000 रुपये तक होती है.