NIFT 2025: उम्मीदवार NIFT रजिस्ट्रेशन 2025 में केवल पर्सनल डिटेल सेक्शन को एडिट कर सकते हैं. उन्हें अपने NIFT परीक्षा केंद्र शहर को बदलने की अनुमति नहीं है.
Trending Photos
NIFT 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 10 जनवरी को यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) 2025 परीक्षा के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोलेगी. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta.ac.in/NIFT के माध्यम से अपने NIFT 2025 एप्लिकेशन फॉर्म को 12 जनवरी, 2025 तक रिवाइज कर सकते हैं.
NIFT 2025: इन चीजों को कर सकेंगे एडिट
उम्मीदवार NIFT एप्लिकेशन फॉर्म विंडो में निम्नलिखित डिटेल को एडिट कर सकते हैं:
नाम
माता का नाम
पिता का नाम
जन्म तिथि
लिंग
राष्ट्रीयता
राज्य का निवास
कैटेगरी
वर्तमान पता
मोबाइल नंबर
योग्यता
फोटो/सिग्नेचर अपडेट करें
उम्मीदवार NIFT रजिस्ट्रेशन 2025 में केवल पर्सनल डिटेल सेक्शन को एडिट कर सकते हैं. उन्हें अपने NIFT परीक्षा केंद्र शहर को बदलने की अनुमति नहीं है.
NIFT 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कैसे करें?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/NIFT/ पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, NIFT फॉर्म 2025 को एडिट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: एप्लिकेशन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
चरण 4: अपनी पसंद के फील्ड एडिट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
NIFT 2025 परीक्षा की तारीख
NIFT 2025 की प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा UG, PG और PhD कोर्सेस में एडमिशन के लिए होगी.
परीक्षा निम्नलिखित प्रोग्राम्स के लिए आयोजित की जाएगी:
UG प्रोग्राम्स:
Bachelor of Design (B.Des.)
Bachelor of Fashion Technology (B.F.Tech.)
PG प्रोग्राम्स:
Master of Design (M.Des.)
Master of Fashion Management (M.F.M.)
Master of Fashion Technology (M.F.Tech.)
NLEA प्रोग्राम्स:
NIFT Lateral Entry Admission (NLEA) - B.Des.
NIFT Lateral Entry Admission (NLEA) - B.F.Tech.
NIFT 2025 परीक्षा का पैटर्न
GAT (General Ability Test): यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी.
CAT (Creative Ability Test): यह परीक्षा पेपर आधारित टेस्ट (PBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा 82 शहरों में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी डिटेल्स ध्यानपूर्वक जांच लें और आवेदन में जरूरी सुधार समय पर कर लें.