AIIMS 2nd MBBS Professional Exam Schedule: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने जनवरी 2025 में होने वाली सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. परीक्षा देने वाले छात्र एम्स सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से चेक कर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIIMS 2nd MBBS professional exam: Detailed schedule
छात्रों को यहां दिए गए एम्स सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा के डिटेल प्रोग्राम को चेक कर लेना चाहिए.


Date Day Subject
January 6, 2025 Monday Microbiology
January 7, 2025 Tuesday -do-
January 9, 2025 Thursday Pathology
January 10, 2025 Friday -do-
January 13, 2025 Monday Pharmacology
January 14, 2025 Tuesday -do-
January 16, 2025 Thursday Forensic Medicine

एम्स सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2024: डाउनलोड करने के स्टेप
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट से एम्स सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.


स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.


स्टेप 2 : होमपेज पर, एम्स सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें एम्स एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2024 की डेट शीट होगी.


स्टेप 4 : एम्स सेकंड एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा डेट शीट डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस पर सेव करके रख लें. आप भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.


PROFESSIONAL EXAMINATIONS FOR SECOND M.B.B.S. Check Here


Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट


Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल