Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12560122

Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल

Bihar Steno Assistant Sub-Inspector Vacancies: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और 12वीं पास हैं तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है.

Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल

Bihar Police ASI Steno Recruitment: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने 305 स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती की घोषणा की है. 14 दिसंबर 2024 को जारी नोटिफिकेशन में योग्य उम्मीदवारों के लिए शानदार करियर ऑप्शन है. इच्छुक कैंडिडेट्स कल 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक आधिकारिक BPSSC वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार पुलिस स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 डिटेल

भर्ती का उद्देश्य स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 305 वैकेंसी को भरना है, जिसमें 29,200 रुपये - 92,300 रुपये (लेवल 5) सैलरी मिलेगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और आवेदकों को पढ़ाई, आयु और फिजिकल फिटनेस के संबंध में तय पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

स्टेनो एएसआई पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष पास ना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना चाहिए.

बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती 2024: आयु सीमा.

  • जनरल (पुरुष): 18-25 साल

  • बीसी/ ईबीसी (पुरुष): 18-27 साल

  • बीसी/ ईबीसी (महिला): 18-28 साल

  • एससी/एसटी (पुरुष/महिला): 18-30 साल

  • सरकारी नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाती है.

बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
चयन दो फेज पर आधारित होगा: एक लिखित परीक्षा और एक स्किल टेस्ट.
लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं:
पेपर I: जनरल हिंदी (100 नंबर)
पेपर II: जनरल नॉलेज और रीजनिंग (200 नंबर)
कौशल टेस्ट में शॉर्टहैंड टेस्ट (हिंदी में 80 WPM) और एक टाइपिंग टेस्ट (हिंदी में न्यूनतम 30 WPM) शामिल होंगे. फाइनल सेलेक्शन लिखित और कौशल टेस्ट दोनों में प्रदर्शन के आधार पर होगा.

बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती 2024: आवेदन फीस

  • आवेदन फीस कैटेगरी के मुताबिक अलग है.

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 700 रुपये

  • एससी / एसटी / पिछड़ा वर्ग: 400 रुपये

बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी. मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए.
यह भर्ती बिहार पुलिस में सेवा करने के इच्छुक लोगों के लिए एक मौका प्रदान करती है, और इच्छुक उम्मीदवारों को 17 जनवरी 2025 की आखिरी तारीख से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है.

Bihar Police ASI Steno Recruitment Check Official Notice Here

Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट

Bihar DGP: कौन हैं IPS विनय कुमार, जिन्हें बनाया गया है बिहार में सबसे बड़ा पुलिस अफसर?

Trending news