नई दिल्ली: यूजीसी ने कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से कक्षा 12वीं करने वाले छात्र अब अपने पसंद के किसी भी यूजी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. आसान शब्दों में कहें तो आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स साइंस से जुड़े किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी करनी होगी यह शर्त
हालांकि, इसके लिए स्टूडेंट्स को उन सब्जेक्ट या कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाले नेशनल एंट्रेंस टेस्ट या यूनिवर्सिटी से जुड़ी प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. इसके अलावा स्टूडेंट्स 12वीं की स्ट्रीम से हटकर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई किसी भी सब्जेक्ट का कोर्स में कर सकते हैं.


यूजीसी ने तैयार किया मसौदा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) की सिफिरिशों के तहत पढ़ाई को फ्लैक्सिबल बनाते हुए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन को लेकर नए नियमों का मसौदा तैयार कर दिया है. अब तक साइंस स्ट्रीम से पासआउट स्टूडेंट्स आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के किसी भी कोर्स में ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन ले सकते थे, लेकिन आर्ट्स स्टूडेंट कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम के किसी भी यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल नहीं थे. 


आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट करेंगे B.Tech
हालांकि, अब आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स भी B.Sc या B.Tech में एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा फिजिक्स, बायोलॉजी और मैथ आदि विषयों के साथ चार वर्षीय B.Sc Honours करने वाले छात्र भी अब M.Tech-ME कर सकते हैं. अभी तक M.Tech-ME में सिर्फ B.Tech-BE करने वाले को एडमिशन दिया जाता था. 


साल में दो बार होंगे कॉलेज में एडमिशन
यूजीसी चेयरमैन प्रों एम. जगदीश कुमार के मुताबिक, हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार यानी जुलाई-अगस्त और दूसरे सेशन के लिए जनवरी-फरवरी में एडमिशन दिया जाएगा.