GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाता है. जीके के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, अखबारों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...
सवाल- किस भारतीय शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?
जवाब- हैदराबाद को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है.
सवाल - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.
सवाल - 7 पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब - सिटी ऑफ रोम 7 पहाड़ियों से घिरा शहर है, जिसके कारण 7 पहाड़ियों का नगर कहलाता है.
सवाल - कौन सा पक्षी प्यास से तड़पता रहता है, लेकिन पानी नहीं पीता?
जवाब - चातक ही वह पक्षी है, जो नदी या तालाब का पानी नहीं पीता. भारतीय साहित्य में लिखा गया है कि चातक केवल पहली बारिश का ही पानी पीता है.
सवाल - ना उड़ पाने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब - पेंगुइन न उड़ पाने वाले पक्षियों में से एक है. वहीं, न्यूजीलैंड का ओकारिटो कीवी (एप्टेरिक्स रोवी) पक्षी भी नहीं उड़ पाता है.
GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसे छूने मात्र से आप अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं?
जवाब - दरअसल, वह हुडेड पितोहुई है,जिसे गिनी पितोहुई भी कहा जाता है, जिसे छूने मात्र से आप अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. बर्डपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1990 में पहली बार कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर ने इसके जहरीले होने का पता लगाया था. 2 साल की रिसर्च के बाद साल 1992 में वो इस कंक्लूजन पर पहुंचे कि हुडेड पितोहुई में बैट्राचोटॉक्सिन पाया जाता है, जो दुनिया का सबसे घातक न्यूरोटॉक्सिन जहर है.