AYUSH NEET UG 2024 Counselling Round 2: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने आयुष NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा कर दी है. काउंसलिंग के दूसरे राउंड में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अब AACCC की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in से अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने और प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष नीट यूजी राउंड 2 रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के स्टेप


कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं. 


होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब "यूजी काउंसलिंग" लिंक पर क्लिक करें.


"एएसीसीसी-यूजी काउंसलिंग 2024 के राउंड-2 के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें" पर क्लिक करें.


नये पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालें, फिर लॉगिन करें.


अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए डिटेल सबमिट करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.


राउंड 2 में आवंटित सीटों वाले उम्मीदवारों को 27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2024 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन 4 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक AACCC/ NCISM/ NCH द्वारा किया जाएगा.


Direct link to check and download the result


PM मोदी की एक मुहि‍म और गुजरात के हर स्कूल में पहुंच गया 'शतरंज', ये रहीं फोटो


जिन अभ्यर्थियों को राउंड 2 में अपग्रेडेड सीट प्राप्त हुई है, उन्हें उस संस्थान से ऑनलाइन-जनरेटेड रिलीविंग लेटर प्राप्त करना होगा, जिसमें उन्होंने राउंड 1 में प्रवेश लिया था. उन्हें निर्दिष्ट रिपोर्टिंग अवधि के भीतर ऑरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ अपने नए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.


'तहसीलदार साहब माताजी को घर छोड़कर आओ' कौन हैं ये आदेश देने वाले IAS इंद्रमणि त्रिपाठी?