Bihar School Examination Board: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 घोषित करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. बीएसईबी कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in और बोर्ड की अन्य वेबसाइटों पर घोषित होने पर 10वीं का रिजल्ट देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 2024 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए लगभग 16.4 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. परीक्षा दो सेशन में 1,548 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहले सेशन की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच आयोजित की गई, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई.


Bihar Board 10th Result 2024: Websites to Check


  • biharboardonline.bihar.gov.in,

  • results.biharboardonline.com,

  • biharboardonline.com,

  • secondary.biharboardonline.com.


SMS से कैसे चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट


  • एसएसएस से रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और BIHAR 10 रोल नंबर टाइप करें.

  • BIHAR 10 टाइप करें इसके बाद रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें. 

  • अब कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके पास SMS से आ जाएगा. 


Bihar Board 10th Result 2024: Steps to Check via DigiLocker


  • स्टेप 1: digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप ओपन करें.

  • स्टेप 2: बिहार बोर्ड पर जाएं और फिर कक्षा 10 का रिजल्ट सेलेक्ट करें. 

  • स्टेप 3: अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें.

  • स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय में छठी, नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए भरा था फॉर्म, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट


Bihar Board 10th Result को कैसे कर सकेंगे चेक 


  • सबसे पहले स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर 'बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम' पर क्लिक करें. 

  • यहां मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करें और व्यू पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आपके सामने खुल जाएगा. 

  • अब आप बीएसईबी कक्षा 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद करनी है बीटेक? इस यूनिवर्सिटी में 50 हजार रुपये से कम है फीस