Bihar Board 10th Toppers List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिए है.  बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गईं, जिसमें 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. आइए जानते हैं कि इन लाखों स्टूडेंट्स में से पूरे राज्य में पहले स्थान पर कौन रहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक वेबसाइट्स


बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं.  अगर ऑफिशियल वेबसाइटें काम नहीं कर रही हैं, तो छात्र एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए भी अपना स्कोर देख सकते हैं.  बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 पास करने के लिए आपको प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने होंगे.  


ये भी पढ़ें- Bihar Board Result 2024: स्मार्टफोन पर ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट, जान लें एक-एक स्टेप


कितना रहा इस साल का पास प्रतिशत? 


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 देने वाले कुल 16,64,252 छात्रों में से 13,79,542 पास हुए हैं. इस साल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी हो गया है. इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है. 2017 में सबसे कम पास प्रतिशत 50.12 प्रतिशत था. साल 2023 में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 फीसदी था.  पिछले साल परीक्षा देने वाले 16 लाख छात्रों में से लगभग 81 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी.  यह बीएसईबी का अब तक का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत था. 


बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2024 के टॉपर


पूरे राज्य में  टॉप- 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 अंक यानी कि 97.80%  हासिल किए हैं. बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा 2024 में ये स्टूडेंट्स ने टॉप-5 में जगह बनाई है. 


रैंक नाम जगह नंबर
1 शिवांकर कुमार पूर्णिया  489
2 आदर्श कुमार समस्तीपुर 488
3 आदित्य कुमार जमुई 486
3 सुमार कुमार पूर्वे मधुबनी 486 
3 पलक कुमारी हस्सेपुर एकमा 486
3 सजिया परवीन वैशाली 486
4 अजीत कुमार जहांनाबाद 485
4 राहुल कुमार केवरा 485
5 हरे राम कुमार चकन्द्रा 484
5 सेजल कुमारी औरंगाबाद 484

ये भी पढ़ें- BSEB 10th Result 2024: आप डिजीलॉकर के जरिए भी चेक कर सकते हैं 10वीं के नतीजे, यहां जान लें तरीका