Bihar Board Class 10th Marksheet 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज, 31 मार्च को कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर रिजल्ट एनाउंसमेंट की जानकारी शेयर की है. इसके मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे दोपहर 1:30 बजे घोषित होने थे, बोर्ड ने तय समय पर रिजल्ट का ऐलान कर दिया. अब यहां आप बिहार बोर्ड के कक्षा 10 के परिणामों ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं हैं, तो आप मोबाइल पर भी नतीजे चेक करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यहां हम स्मार्टफोन के जरिए मार्कशीट डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं....


बीएसईबी मार्कशीट में जरूरी डिटेल्स जैसे छात्र का नाम, विषय-वार कुल और प्राप्त अंक, योग्यता स्थिति और अन्य प्रासंगिक जानकारी शामिल हैं. छात्रों को ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंट आउट लेना होगा और बाद में अपने संबंधित स्कूलों से मूल बीएसईबी मार्कशीट प्राप्त करनी होगी. 


इस साल मैट्रिक परीक्षा में करीब 16.4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 8,19,737 छात्राएं और 7,90,920 छात्र शामिल हैं. मार्कशीट डाइनलोड करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जाएं.


मोबाइल के जरिए ऐसे चेक करें 10वीं के नतीजे 


छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 इन स्टेप्स के माध्यम से मोबाइल पर देख सकते हैं


1- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.


2- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.


3- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट कर दें. 


4- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.


5- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को अच्छी तरह से जांच लें और डाउनलोड कर लें. 


6-  भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.