Board Exam 2024 Preparation Tips: नए साल की शुरुआत के साथ देश भर के स्कूलों और बोर्ड क्लासेस के स्टूडेंट्स की व्यस्तता बढ़ गई है. इसी के साथ सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. ज्यादातर बोर्ड्स ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट भी जारी कर दी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आप परीक्षा में बेहतर स्कोर बना सकते हैं और 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल कर सकते हैं. पूरे साल पढ़ने और बोर्ड एग्जाम से 1 महीने पहले की तैयारी में बहुत फर्क होता है. बोर्ड परीक्षा से बच्चों का रूटीन क्या होना चाहिए. यहां जानिए...


Board Exam Preparation Tips: 


केवल रिवीजन पर दें ध्यान 
अगर बोर्ड परीक्षा में टॉप करना चाहते हैं या 95 प्रतिशत तक मार्क्स हासिल करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. इस दौरान कोई नए टॉपिक्स पढ़ने की गलती न करें. पूरा फोकस रिवीजन पर रखें. रिवाइज करते समय शॉर्ट नोट्स तैयार कर सकते हैं. किसी टॉपिक में डाउट हो तो टीचर्स या सीनियर्स हेल्प लें. 


डाइट में करें बदलाव
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान सेहत का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है. परीक्षा खत्म होने तक बाहर का खाना ना खाएं. घर का बना ताजा और हल्का भोजन ही करें. ज्यादा तला-भुना या मसालेदार खाना खाने से तबियत बिगड़ेगी, जिसका सीधा असर परीक्षा की तैयारी पर पडे़गा.


सोशल मीडिया से दूरी 
सोशल मीडिया पर समय का पता नहीं चलता है. ऐसे में फ्री टाइम में भी सोशल मीडिया पर समय गंवाने के बजाय आराम करें. इसके अलावा आप थोड़ी देर के लिए बाहर जा सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं या परिजनों-दोस्तों से बात करके माइंड फ्रेश कर सकते हैं. 


स्टडी रूम करें सेट
मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए स्टडी रूम अच्छा होना जरूरी माना जाता है. पढ़ाई करते समय मेज-कुर्सी का इस्तेमाल करें, बेड पर बैठकर या लेटकर पढ़ाई न करें, इससे आलस आएगा और नींद की झपकी आती रहती हैं. पढ़ाई करते हुए नींद आए तो कुछ वक्त आराम करने के लिए जरूर निकालें.