BSEB Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज, 20 फरवरी 2024 को कक्षा 10वीं या मैट्रिक साइंस की परीक्षा आयोजित कर रहा है. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की शुकुआत 15 फरवरी से शुरू हुई है, जो 23 फरवरी तक जारी रहेगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. आज बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर है और अगला पेपर कल, 21 फरवरी को इंग्लिश का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSEB Matric Exam 2024: कल हुई सोशल साइंस की परीक्षा थी आसान
इससे पहले कल, 19 फरवरी को बिहार बोर्ड 10वीं का सोशल साइंस का पेपर हुआ. सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का कहना था कि यह पेपर आसान था और उन्हें अच्छे अंक आने की उम्मीद है. छात्रों का कहना था कि उन्होंने शिफ्ट खत्म होने से पहले ही सभी सवालों के जवाब लिख दिए थे. 


BSEB Matric Exam 2024: एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड 10वीं के फाइनल एग्जानम के लिए छात्रों को स्कूलों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. स्टूडेंट्स को सभी दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा. एग्जाम होने तक स्टूडेंट्स को इस एडमिट कार्ड को बहुत ही संभाल कर रखना होगा, ताकि ये कटे-फटे या खराब न हो. 


BSEB Matric Exam 2024: 10वीं परीक्षा 2024 में इतने स्टूडेंट्स हो रहे शामिल
बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित कर रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली. जबकि, सेकंड शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 16.94 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा राज्य भर में 1,585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.


 


BSEB Matric Exam 2024: इस नंबर पर करें संपर्क 
बीएसईबी ने मैट्रिक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की हर एक्टिविटी पर निगरानी रखने लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. इन परीक्षाओं से संबंधित कोई भी शिकायत टेलीफोन नंबर 0612-2232257 और 0612-2232227 पर दर्ज की जा सकती है.