UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम
Advertisement
trendingNow12595773

UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम

IFS Officer Aishwarya: ऐश्वर्या ने बिना किसी कोचिंग के 10 महीने तक घर पर पढ़ाई की और अपने पहले अटेंप्ट में ही परीक्षा पास कर ली.

UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम

Miss India Turned IFS officer: ग्लैमर इंडस्ट्री के अट्रैक्शन से कई लोग मोहित हो जाते हैं, फिर भी कुछ ही लोग अपनी पॉपुलरिटी को पीछे छोड़कर सार्थक तरीके से देश की सेवा करने के लिए तैयार होते हैं. आज, आइए ऐश्वर्या श्योराण की जर्नी के बारे में बताते हैं, जो एक पूर्व मॉडल हैं, जिन्होंने भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने का ऑप्शन चुना. राजस्थान की मूल निवासी ऐश्वर्या एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं; उनके पिता, कमांडिंग ऑफिसर अजय कुमार, करीमनगर में 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन में सेवारत हैं. इस मजबूत सैन्य विरासत ने उन्हें ऐसा करियर अपनाने के लिए मोटिवेट करने में अहम भूमिका निभाई, जो उन्हें अपने देश की सेवा करने का मौका दे.

राजस्थान में जन्म लेने के बाद ऐश्वर्या दिल्ली चली गईं, जहां उन्होंने चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल में पढ़ाई की और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.5 फीसदी नंबर प्राप्त किए. उनकी एकेडमिक एक्सीलेंसी ने उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त करने के लिए मोटिवेट किया. कॉलेज के दौरान, उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. 2016 में, ऐश्वर्या मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनीं, इससे पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली और 2014 में मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस जैसे खिताब जीते थे.

2018 में उन्हें IIM इंदौर से ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता पूरी तरह से बदलने का फैसला किया और खुद को UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पित कर दिया. ऐश्वर्या ने बिना किसी कोचिंग के 10 महीने तक घर पर पढ़ाई की और अपने पहले अटेंप्ट में ही परीक्षा पास कर ली, जिसमें उन्हें ऑल इंडिया रैंक (AIR) 93 मिली.

CBSE: पिछले पांच साल में कब-कब आए एडमिट कार्ड, चेक कर लीजिए डिटेल

आज ऐश्वर्या श्योराण भारत के विदेश मंत्रालय में एक आईएफएस अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं, और अपने देश के प्रति समर्पण और कमिटमेंट का उदाहरण पेश कर रही हैं.

दिल्ली में निकलीं सरकारी नौकरी, इसकी पढ़ाई करने वाले कर सकते हैं अप्लाई

Trending news