BSEB Releases SAV Class 6 Answer Key: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV) कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक BSEB वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर आंसर की देख सकते हैं. आंसर की देखने और डाउनलोड करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित प्रवेश परीक्षा , 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए कक्षा 6 में सीटें भरने के लिए आयोजित की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन स्टूडेंट्स को आंसर की में विसंगतियां मिलती हैं या वे आंसर की से असंतुष्ट हैं, वे BSEB पोर्टल के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति जमा करने की विंडो आज 28 अक्टूबर को खुल रही है, जिसमें 1 नवंबर को चुनौती देने की आखिरी तारीख तय की गई है. आपत्ति दर्ज करते समय, स्टूडेंट्स को अपना पेपर सेट कोड, क्वेश्चन नंबर और अपनी आपत्ति की डिटेल डालनी होंगी. इसके अलावा, बोर्ड उम्मीदवारों को फाइनल सबमिशन से पहले "सुझाए गए उत्तर" सेक्शन में ऑप्शनल जवाब प्रस्तावित करने की अनुमति देता है.


बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी को चुनौती कैसे दें?


आंसर की को चुनौती देने के लिए, छात्रों को इन स्टेप का पालन करना होगा.
स्टेप 1: आधिकारिक BSEB वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.


स्टेप 2: होमपेज पर 'शिकायत' सेक्शन पर जाएं.


स्टेप 3: 'सिमुलता प्रवेश परीक्षा -2024 (कक्षा 6) के लिए आपत्ति' के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 4: मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें.


स्टेप 5: पेपर सेट कोड, क्वेश्चन नंबर का चयन करें और आपत्ति की प्रकृति तय करें.


स्टेप 6: यदि वांछित है, तो तय फील्ड में सुझाया गया उत्तर प्रदान करें.


स्टेप 7: "सबमिट" पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आंसरी की डाउनलोड करें.


UPSSSC ANM Recruitment 2024: यूपी में 5272 नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ये है प्रोसेस और एलिजिबिलिटी


TET 2024: टीईटी के रजिस्ट्रेशन शुरू, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी है फीस?