Tips To Prepare For The Exam: जैसे-जैसे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, छात्रों को तनाव से निपटने और बेहतर तैयारी के लिए कुछ खास बातों का पालन करना चाहिए. बोर्ड ने स्ट्रेटजी और सही अप्रोच शेयर किए हैं जो स्टूडेंट्स को चिंता और स्ट्रेस पर काबू पाने में मदद करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माता-पिता क्या न करें?



छात्रों के लिए क्या करें?


  • अपनी कंसंट्रेशन अवधि को जानें, ब्रेक के साथ पढ़ाई करें.

  • स्टूडेंट्स को कंसंट्रेशन के लिए सबसे अच्छा समय निकालना चाहिए.

  • उन्हें कठिन सब्जेक्ट के लिए ग्रुप स्टडी करनी चाहिए.

  • स्टूडेंट्स को पिछले रिजल्ट से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. उन्हें पिछली परीक्षाओं से अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और उन पर काम करने का प्रयास करना चाहिए.

  • छात्रों को सभी सब्जेक्ट के लिए टाइम मैनेजमेंट प्लान बनाना चाहिए.

  • उन्हें अपने सीखे हुए काम का रिवीजन करना चाहिए ताकि परीक्षा में याद करना आसान हो. जब रिवीजन नहीं करते हैं तो उसे जल्दी भूल सकते हैं.

  • स्टूडेंट्स को एक टाइम टेबल बनाकर अपने रिवीजन टाइम का प्लान बनाना चाहिए. टाइम टेबल में खेलना, वॉक करना, टीवी देखना जैसी एक्टिविटी भी शामिल होनी चाहिए जो रिलैक्सेशन में हेल्प करता है.


Delhi University: सिंगल गर्ल चाइल्ड वालों को डीयू गुड न्यूज देने की कर रहा तैयारी,क्या है प्लान?


Indian Railway Station: समुद्र तल से इतना ऊंचा है स्टेशन, क्यों लिखी होती है यह जानकारी? जानिए वजह