भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि नीतीश रेड्डी को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजना चाहिए. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनके शानदार शतक जड़ने के बाद यह बयान दिया है.
Trending Photos
Ravi Shastri: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ने वाले नीतीश रेड्डी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की वकालत की. उन्होंने कहा कि नीतीश के टॉप-6 में बल्लेबाजी करने से टीम को सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में बेहतर संतुलन मिलेगा. बता दें कि नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार बैटिंग करते हुए आठवें नंबर पर आकर 105 रनों की पारी खेलकर भारत की मुकाबले में वापसी कराई. वह अभी भी नाबाद हैं और चौथे दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे.
रेड्डी का शानदार शतक
रेड्डी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 105 रन बनाए हैं. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए यह आखिरी बार है जब वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.' उन्होंने कहा, 'टीम में संतुलन बनाने के लिए आपको उन्हें ऊपरी क्रम में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए. इससे आपको पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का मौका मिलेगा ताकि वे 20 विकेट ले सकें. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को यह विश्वास दिला दिया है.'
सिडनी टेस्ट में बदलेगा बैटिंग ऑर्डर?
शास्त्री ने कहा, 'आपको सिडनी में उन्हें शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल करना चाहिए और इससे आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं.' देखने वाली बात यह होगी कि टीम मैनेजमेंट नीतीश के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सीरीज के आखिरी मुकाबले में क्या फैसला लेता है. फिलहाल भारतीय टीम की नजरें मेलबर्न टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने पर होंगी. मुकाबले रोमांचक मोड़ पर है. ऐसे में मैच के आखिरी दो दिन दिलचस्प होने वाले हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) के जुझारू शतक और उनकी वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की जबरदस्त साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को फॉलो-आन से बचते हुए खराब मौसम के कारण स्टंप्स घोषित किये जाने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिए.