Board Exam Date 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आधिकारिक वेबसाइटों पर कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल शेयर करेगा, छात्र cbse.gov.in पर डेट शीट देख सकेंगे. परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. डेट शीट में कक्षा 10 और 12 के पेपर के लिए सब्जेक्ट वाइज तारीख और टाइम के बारे में बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. दोनों परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी.


सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए 1 जनवरी से नियमित स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट वर्क आयोजित करेगा. सर्दियों में पढ़ाई करने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं, आईए और प्रोजेक्ट वर्क 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं.


सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा, 2025 में उपस्थित होने के लिए छात्रों को 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा की अटेंडेंस बनाए रखनी होगी. इस साल भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख स्टूडेंट कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.


सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तारीख 2025 डाउनलोड करने के स्टेप


  • डेटशीट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • अब मुख्य वेबसाइट के लिंक को ओपन करें.

  • जरूरत के मुताबिक कक्षा 10 या 12 के टाइम टेबल पीडीएफ ओपन करें.

  • टाइम टेबल डाउनलोड करें और एग्जाम डेट देखें.


यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है. ये परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.


Success Story: 16 की उम्र में शादी, घरेलू हिंसा का शिकार, ऐसी है महिला अफसर के IAS बनने की कहानी


Success Story: ये खूबसूरत महिला बनना चाहती थीं डॉक्टर पर बन गईं सरकारी अधिकारी, देखें फोटो