एक्ट्रेस Raima Sen के पिता और त्रिपुरा शाही परिवार के मेंबप भारत देव की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2521061

एक्ट्रेस Raima Sen के पिता और त्रिपुरा शाही परिवार के मेंबप भारत देव की मौत

Raima Sen Father Died: रायमा सेन और रिया सेन के पिता भारत देव की मौत हो गई है. उन्होंने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ले. वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे.

एक्ट्रेस Raima Sen के पिता और त्रिपुरा शाही परिवार के मेंबप भारत देव की मौत

Raima Sen Father Died: रायमा सेन के पिता और मुन-मुन के पति का निधन हो गया है. भारत देव की मौत 83 साल की उम्र में हुई है. उनके गिरती हेल्थ की वजह से धाकुरिया के एक निजी अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन दुर्भाग्य से एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

कौन थे भारत देव वर्मा?

भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार के एक अहम मेंबर थे. उनकी मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं. भरत की दादी इंदिरा वडोदरा के महाराजा सेरजी राव गायकवाड़ तृतीय की इकलौती बेटी थीं. उन्होंने अभिनेत्री मुनमुन सेन से विवाह किया और अभिनेत्रियों राइमा सेन और रिया सेन के पिता थे.

मुनमुन सेन ने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी. उन्होंने 1984 में हिंदी फिल्म 'अंदर बाहर' में काम किया था. उन्होंने '100 डेज़' और 'सिरिवेनेला' सहित कई भाषाओं की फिल्मों के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त की और अपने पूरे करियर में 60 से अधिक फिल्मों और 40 टेलीविजन शो में काम किया.

रिया सेन का करियर

दूसरी ओर, रिया सेन हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 'विषकन्या' में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और 'स्टाइल' से प्रसिद्धि पाई, बाद में 'झनकार बीट्स' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.

Trending news