CTET December 2024: सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब से कब तक सकेंगे आवेदन
CTET December 2024: सीबीएसई ने आज, सीटेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यह परीक्षा 1 दिसंबर को का आयोजित की जाएगी. यहां जानिए उम्मीदवार इसके लिए कब से कब तक आवेदन कर सकेंगे.
CTET December 2024 Ragistration: अगर आप सीटेट के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 17 सितंबर को दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in. के जरिए सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन?
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक दिसंबर सेशन की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए 16 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
वहीं, सीटेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2024 (रात 11.59 बजे) तक शुल्क जमा कर सकते हैं.
सीटेट दिंसबर सेशन एग्जाम डेट
सीटेट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, सेंकड शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए 1,200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि, ओबीसी, एससी और विकलांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए 600 रुपये देने होंगे.
ऐसे करें सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं.
उपलब्ध लिंक 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.
यहां आपको एक नया पेज दिखाई देगा.
ऑनलाइन आवेदन भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करके रख लें.
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें.
डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए तय आवेदन शुल्क जमा करें.
आगे के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउ निकाल लें.