SSC CHSL टियर II परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, 12 नवंबर को आएगा Admit Card
Advertisement
trendingNow12507500

SSC CHSL टियर II परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, 12 नवंबर को आएगा Admit Card

SSC CHSL Tier II Exam 2024: SSC CHSL टियर II परीक्षा 18 नवंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी: पेपर 1 और 2. पहला पेपर 2 घंटे 30 मिनट का होगा, और दूसरा 2 घंटे का होगा.

SSC CHSL टियर II परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, 12 नवंबर को आएगा Admit Card

SSC CHSL Tier II Exam 2024 City Intimation Slip: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) 2024 टियर II परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपनी परीक्षा की डिटेल देख सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, आयोग 12 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है, "कम्बाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, 2024 के टियर-II के उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से लॉग इन करके अपने परीक्षा शहर की डिटेल देख सकते हैं."

SSC CHSL Tier II Exam: कैसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप?
स्टेप 1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर पहुंचने पर, आवश्यक डिटेल दर्ज करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद, SSC CHSL टियर II परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

स्टेप 4: स्लिप पर उल्लिखित जानकारी को ध्यान से देखें और इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 5: भविष्य के लिए स्लिप की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर लें.

SSC CHSL Tier II Exam: परीक्षा डिटेल

SSC CHSL टियर II परीक्षा 18 नवंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी: पेपर 1 और 2. पहला पेपर 2 घंटे 30 मिनट का होगा, और दूसरा 2 घंटे का होगा. SSC CHSL टियर II परीक्षा पैटर्न में तीन सेक्शन हैं. पहले सेक्शन में मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग और जमरल इंटेलिजेंस से संबंधित प्रश्न शामिल हैं. जबकि, सेक्शन 2 में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंसिव और जनरल अवेयरनेस होगा. तीसरे सेक्शन में उम्मीदवार के कंप्यूटर नॉलेज और स्लिक टेस्ट से संबंधित प्रश्न शामिल हैं.

SSC CHSL टियर II परीक्षा कुल 3,712 ग्रुप सी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों के साथ-साथ संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं.

फाइनल मेरिट लिस्ट केवल टियर II परीक्षा में उम्मीदवारों के कुल प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित की जाएगी. टियर II परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना चाहिए.

Trending news