Cfore ranking 2024: सीफोर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने 16 कैटेगरी में भारत के टॉप स्कूलों की लिस्ट जारी की है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई (Dhirubhai Ambani International School, Mumbai) ने कुल 1450 में से 1313 अंक प्राप्त करके भारत के बेस्ट डे स्कूल (इंटरनेशनल करिकुलम) कैटेगरी में टॉप रैंक प्राप्त की है. लिस्ट में दूसरा और तीसरा स्थान भी मुंबई के स्कूलों ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल (Oberoi International School) और एसेंड इंटरनेशनल स्कूल (Ascend International School) ने प्राप्त किया है. भारत के बेस्ट डे कम बोर्डिंग स्कूल (इंटरनेशनल करिकुलम) कैटेगरी में बेंगलुरु का इंडस इंटरनेशनल स्कूल (Indus International School, Benguluru) है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा के स्टेप-बाय-स्टेप स्कूल (Step-By-Step School) ने भारत के बेस्ट को-एड डे स्कूल (इंडियन करिकुलम) कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है, उसके बाद द वैली स्कूल, बेंगलुरु (The Valley School, Bengaluru) दूसरे स्थान पर और हेरिटेज एक्सपीरियंसल लर्निंग स्कूल, गुरुग्राम (Heritage Experiential Learning School, Gurugram) और द स्कूल केएफआई, अड्यार, चेन्नई (The School KFI, Adyar, Chennai) तीसरे स्थान पर हैं.


मुंबई के जेबी पेटिट हाई स्कूल फॉर गर्ल्स (The JB Petit High School for Girls, Mumbai) ने बेस्ट गर्ल्स डे स्कूल की लिस्ट में टॉप रैंक हासिल की है और चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Sacred Heart Sr Sec School, Chandigarh) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि जोधपुर के राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (Rajmata Krishna Kumari Girls Public School, Jodhpur) ने तीसरा स्थान हासिल किया है.


बेस्ट बॉयज़ डे स्कूल में, मुंबई के कैंपियन स्कूल (Campion School, Mumbai) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स हाई स्कूल (St Johns High School, Chandigarh) और पुणे के द बिशप्स स्कूल (The Bishops School, Pune) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.


भारत के बेस्ट डे कम बोर्डिंग स्कूल (इंडियन करिकुलम) कैटेगरी में टॉप के दो स्थान दिल्ली के स्कूलों ने प्राप्त किए हैं, जिसमें मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड (Modern School, Barakhamba Road); डीपीएस, आरके पुरम, दिल्ली (DPS, RK Puram, Delhi) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं. पल्लीकूडम स्कूल, कोट्टायम (Pallikoodam School, Kottayam) ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि द डेली कॉलेज, इंदौर (The Daly College, Indore) तीसरे स्थान पर है.


Cfore एक मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है. यह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के परफॉर्मेंस अप्रेजल, इलेक्शन सर्वे, मार्किट रिसर्च और ओपिनियन पोल में माहिर है. सीफोर सर्वे देश भर के 92 शहरों में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य क्वालीटि बेंचमार्क की पहचान करना और बेस्ट प्रैक्टिस को शेयर करना था.


आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "इस एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य हितधारकों को सही जानकारी देने के अलावा, स्कूलों के बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देकर एजुकेशन के स्टैंडर्ड को ऊपर उठाना है. इस स्टडी का उद्देश्य क्वालीटि बेंचमार्क की पहचान करना और बेस्ट प्रैक्टिस को शेयर करना है."