CLAT 2025 Counselling: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) के कंसोर्टियम द्वारा CLAT 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज, 20 दिसंबर 2024 को बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना है, वे कंसोर्टियम ऑफ NLUs की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन लिंक आज रात 10 बजे तक एक्टिव रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवश्यकताएं और प्रक्रिया:
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया के दौरान कम से कम 15 विकल्प देना अनिवार्य है. CLAT 2025 काउंसलिंग पांच राउंड में आयोजित की जाएगी.


पहली सीट अलॉटमेंट का परिणाम 26 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. उम्मीदवार "Freeze" और "Float" विकल्पों के लिए कन्फर्मेशन फीस जमा कर सकते हैं और अलॉटमेंट लिस्ट के आधार पर NLU में एडमिशन ले सकते हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2025 है.


CLAT 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल:


काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (फीस भुगतान सहित):


9 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024
पहली अलॉटमेंट लिस्ट (पहला राउंड):


26 दिसंबर 2024
कन्फर्मेशन फीस जमा करने की अवधि (पहला राउंड):


26 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट (दूसरा राउंड):


10 जनवरी 2025
कन्फर्मेशन फीस जमा करने की अवधि (दूसरा राउंड):


10 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025
तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट (तीसरा राउंड):


24 जनवरी 2025
कन्फर्मेशन फीस जमा करने की अवधि (तीसरा राउंड):


24 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025
फ्रीज विकल्प के लिए यूनिवर्सिटी फीस जमा करने की आखिरी तारीक (पहले तीन राउंड):


14 मई 2025
चौथी अलॉटमेंट लिस्ट (चौथा राउंड):


20 मई 2025
कन्फर्मेशन फीस जमा करने की अवधि (चौथा राउंड):


20 मई 2025 से 24 मई 2025
पांचवी और अंतिम अलॉटमेंट लिस्ट (पांचवा राउंड):


29 मई 2025
फ्रीज विकल्प के लिए कन्फर्मेशन फीस जमा करने की अवधि (पांचवा राउंड):


29 मई 2025 से 2 जून 2025
फ्रीज विकल्प के लिए यूनिवर्सिटी फीस जमा करने की आखिरी तारीख (चौथे और पांचवे राउंड):


10 जून 2025
उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और सभी महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखें. CLAT काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पूरी जानकारी और अपडेट कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.