UPSC शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी इंटरव्यू 7 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे. डिटेल शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है.
Trending Photos
UPSC CSE Interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के पर्सनल टेस्ट (इंटरव्यू) का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक, UPSC इंटरव्यू 7 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे. डिटेल शेड्यूल UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है.
7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक 2845 उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल, उनके रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू के सेशन को दर्शाते हुए यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. मॉर्निंग सेशन के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1 बजे है.
यूपीएससी ने यह भी कहा कि चयनित 2845 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के ई-समन लेटर जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सूचित पर्सनल टेस्ट की तारीख और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा, जिस उम्मीदवार ने निर्धारित तारीख और समय के भीतर डीएएफ-II फाइनल रूप से जमा नहीं किया है, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उस उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा, जैसा कि सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा-2024 के लिखित सेक्शन का रिजल्ट घोषित करने वाले दिनांक 09.12.2024 के प्रेस नोट/ नोटिस के पैरा 5.2 में पहले दिए गए निर्देश हैं.
Sarkari Naukri: एमपी में ग्रुप 5 की नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन 30 से; ये रही डिटेल
इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए यात्रा खर्च दिया जाएगा, जो केवल सेकेंड/स्लीपर कैटेगरी के रेल किराए (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगा. यदि उम्मीदवार किसी अन्य साधन/ कैटेगरी से अपनी यात्रा करते हैं, तो उसे एसआर-132 और आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निपटाया जाएगा. उम्मीदवारों को किराए की डिटेल दिखाते हुए दोनों तरफ के टिकटों की हार्ड कॉपी/ प्रिंटआउट जमा करना होगा और साथ ही निर्धारित टीए अंशदान दावा फॉर्म को विधिवत रूप से दो कॉपी में भरना होगा. टीए बिल फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
Direct link to check complete schedule of UPSC interview - Click Here
UPSC Success Story: स्कूल कॉलेज में हुए फेल, फिर 2 बार क्लियर किया UPSC और बन गए IAS