CRPF Promotion Plan: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीफ) के प्रमुख अनीश दयाल सिंह ने अपने रिटायरमेंट के आखिरी क्षणों में सेना के जवानों को एक अद्भुत तोहफा दिया. उन्होंने ऐलान किया कि जिन जवानों ने सेवा निवृत्ति की उम्र हासिल कर ली है, लेकिन प्रमोशन का फायदा नहीं उठा पाए हैं, उन्हें रिटायरमेंट से एक महीने पहले एक पदोन्नति दे दी जाएगी. डीजी सिंह ने कहा, "अगर आप कांस्टेबल हैं तो हेड कांस्टेबल बनकर जाएं, हेड कांस्टेबल हैं तो एएसआई बनकर, ASI हैं तो SI का और SI हैं तो इंस्पेक्टर बनकर घर जाएं," यह जवानों को सम्मान के साथ विदाई देना है और उनके परिवारों को भी गर्व होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ये नया प्लान?



डीजी ने और क्या कहा,'अगर किसी का रैंक प्रमोशन नहीं हो सका है तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. बल की सरंचना ऐसी है कि किन्हीं कारणों से रैंक प्रमोशन नहीं मिल पाया. इसमें कोई फाइनेंशियल इन्वोलमेंट भी नहीं है. लेकिन बल के मोरल के लिए, रिटायर्ड कर्मी के लिए अपने परिवार को दिखाने के लिए या गांव में दिखाने के लिए ये एक मोरल बूस्टिंग कदम होगा.'


उन्होंने कहा की गृहमंत्री ने इसे मान भी लिया है. मैं सोच रहा था कि आजकल में ऑर्डर भी आ जाएगा, लेकिन शायद उसमें थोड़ी सी देर होगी. लेकिन आप लोग आश्वत रहें कि वो और थोड़े मंथन के बाद सारे बलों को उसका फायदा होने वाला है. जो हमने कोशिश की थी वो CRPF के लिए पहले ITBP के लिए की लेकिन अब आज की डेट में लग रहा है कि वो सभी बलों के लिए हो सकता है.


IBPS RRB CRP XIII 2024 Result OUT: बैंक में नौकरी के लिए किया था अप्लाई IBPS ने जारी किया रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक


ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल