CTET July Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बढ़ा दी है. रिवाइज्ड डेडलाइन के मुताबिक, पात्र उम्मीदवार अब 5 अप्रैल, 2024 तक सीटीईटी जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.  नोटिस में कहा गया है, "सीटीईटी-जुलाई, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 05/04/2024 (रात 11:59 बजे से पहले) तक बढ़ा दी गई है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेड्यूल के मुताबिक, CTET जुलाई परीक्षा 2024 7 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी: पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक. CTET के पेपर I और II दोनों में कुल 150 बहुविकल्पीय सवाल (MCQ) होते हैं. पेपर ऑफलाइन मोड में पेन-एंड-पेपर-बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाता है. ​पेपर 1 में 5 सेक्शन होते हैं जबकि पेपर 2 में 4 सेक्शन होते हैं.


यह भी पढ़ें: SSC CHSL ओटीआर और एप्लिकेशन मॉड्यूल नोटिफिकेशन जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल


CTET Certification alidity


CTET योग्यता सर्टिफिकेट की सभी कैटेगरी में लाइफटाइम वैधता है. इसके स्कोर अलग अलग संस्थानों में रिलेवेंट हैं. इनमें केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NVS), केंद्रीय तिब्बती स्कूल और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली द्वारा प्रशासित स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा, गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल CTET प्रमाणपत्र को मान्यता देते हैं.


यह भी पढ़ें: 100 में से केवल 1.4 लोग ही सरकारी नौकरी वाले, फिर भी गर्वमेंट जॉब पहली पसंद क्यों?


राज्य सरकार के द्वारा संचालित और प्रबंधित स्कूल, साथ ही स्थानीय निकायों और सहायता प्राप्त स्कूलों के तहत आने वाले स्कूल, राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दे सकते हैं. हालांकि, यदि कोई राज्य सरकार अपनी टीईटी आयोजित नहीं करने का ऑप्शन चुनती है, तो वह अभी भी सीटीईटी को मान्यता दे सकती है. सीबीएसई एफिलेशन वायॉ-लॉज के मुताबिक, सीबीएसई-एफिलिएटेड स्कूलों में अलग अलग सब्जेक्ट को पढ़ाने के लिए टीचर्स की न्यूनतम योग्यता में सीटीईटी योग्यता या राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीईटी शामिल होना चाहिए जो एनसीटीई दिशानिर्देशों का पालन करता हो.