CTET Admit Card 2024: CTET एडमिट कार्ड कहां से कर पाएंगे डाउनलोड, जानिए क्या है प्रोसेस
CTET December Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14 दिसंबर, 2024 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी, पेपर 1 और पेपर 2 सहित दोनों पेपरों के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
CTET Hall Ticket: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सीटेट एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है. सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें
CTET परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जो आपको आपका नाम, एग्जाम प्लेस, शिफ्ट और अन्य समेत सभी जरूरी डिटेल प्रदान करता है. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा.
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करने के बाद CTET एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर "केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) हॉल टिकट लिंक" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें.
स्टेप 4: उम्मीदवारों को एक नई विंडो में जरूरी एडमिट कार्ड मिलेगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.
सीटीईटी 2024 परीक्षा का समय
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14 दिसंबर, 2024 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी, पेपर 1 और पेपर 2 सहित दोनों पेपरों के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. नीचे शिफ्ट और टाइम की डिटेल दी गई हैं.
पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक
दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
BSF Recruitment 2024: कई पदों के लिए रिवाइज हुआ सेलेक्शन प्रोसेस, चेक कर लीजिए नई गाइडलाइन
16 की उम्र में शादी, घरेलू हिंसा का शिकार, ऐसी है महिला अफसर के IAS बनने की कहानी