GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब 1 - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 2 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल 3 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 3 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
सवाल 4 - सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
जवाब 4 - सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह वृहस्पति है.
सवाल 5 - इंसान का दिल एक बार में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 5 - इंसान का दिल एक बार में 72 बार धड़कता है.
सवाल 6 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब 6 - शुतुर्मुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
GK Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
सवाल 7 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.
GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
सवाल 8 - बताओ कौन सा जानवर है जो कभी जमीन पर नहीं बैठता?
जवाब 8 - घोड़ा ही वो जानवर है जो कभी जमीन पर नहीं बैठता है.
GK Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?