CTET December 2024 Registration: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने की आज 16 अक्टूबर 2024 आखिरी तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और जरूरी एजुकेशन क्वालीफिकेशन चेक कर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीटीईटी दिसंबर 2024: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म


स्टेप 1 - उम्मीदवार सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'अप्लाई ऑनलाइन' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अब आप यहां सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें और इसके बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4 - आप एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान अपनी लेटेस्ट फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें.
स्टेप 5 - अब आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म में भरी गई सभी डिटेल को ठीक से चेक करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6 - अंत में आप अपने फॉर्म को सबमिट करें और उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास सेव कर लें.


Direct Link: CTET December 2024 Registration


सीटीईटी दिसंबर 2024: एप्लिकेशन फीस


सीटीईटी परीक्षा के दौरान 2 पेपर लिए जाते हैं, पेपर 1 और पेपर 2. अगर उम्मीदवार दोनों में से कोई एक पेपर देना चाहता है, तो जनरल/ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवार को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.


वहीं, उम्मीदावर अगर दोनों पेपर देना चाहते हैं, तो तो जनरल/ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों का 1200 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी. जबकि एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा.


सीटीईटी दिसंबर 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


सीटीईटी दिसंबर 2024 पेपर 1 - केवल इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ दो साल का D.El.Ed/चार साल का B.El.Ed कर रखा हो. इसके अलावा उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं भी पास होना अनिवार्य है.


सीटीईटी दिसंबर 2024 पेपर 2 - इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री हासिल की होना चाहिए. 


सीटीईटी दिसंबर 2024: परीक्षा तारीख


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. पेपर 2 का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. जबकि पेपर 1 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.