IIT कानपुर का पूरी दुनिया में डंका... Microsoft, Google में बढ़ी स्टूडेंट्स की डिमांड, चौंका देगा ये आंकड़ा
Advertisement
trendingNow12571672

IIT कानपुर का पूरी दुनिया में डंका... Microsoft, Google में बढ़ी स्टूडेंट्स की डिमांड, चौंका देगा ये आंकड़ा

International Placements: इंटरनेशनल लेवल जॉब ऑफर्स में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल की अपेक्षा 28 ऑफर्स में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. प्लेसमेंट में उछाल कोर इंडस्ट्री में खास तौर पर उल्लेखनीय था. पढ़िए ये खबर...

IIT कानपुर का पूरी दुनिया में डंका... Microsoft, Google में बढ़ी स्टूडेंट्स की डिमांड, चौंका देगा ये आंकड़ा

IIT Kanpur Placements 2024: आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स के लिए यह प्लेसमेंट सीजन उम्मीदों से भरा रहा. 2024-25 बैच के पहले प्लेसमेंट सीजन में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच कुल 1,109 नौकरियां दी गईं. इनमें कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) शामिल हैं. ये नौकरियां अलग-अलग क्षेत्रों और भूमिकाओं में दी गईं. जो स्टूडेंट्स की मेहनत और संस्थान की शिक्षा प्रणाली की सफलता को दिखाती हैं.

विदेशों में भी बढ़ी डिमांड

इस बार आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी मांग बढ़ी. कुल 28 विदेशी नौकरियां दी गईं. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा है. यह स्टूडेंट्स की वैश्विक तैयारी और उनकी काबिलियत का प्रमाण है.

कोर इंडस्ट्री में बढ़ा अट्रैक्शन

स्टूडेंट्स की रुचि कोर इंडस्ट्री (मुख्य उद्योगों) में भी देखने को मिली. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में नौकरियां दी गईं. सरकारी कंपनियों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) सबसे बड़ा नियोक्ता बना.

250 से ज्यादा कंपनियों की भागीदारी

प्लेसमेंट के पहले फेज में 250 से ज्यादा नामी कंपनियों ने भाग लिया. इनमें कई बड़े नाम BPCL, NPCI, Microsoft, Google, Oracle, Qualcomm, Intel, Texas Instruments, Meesho, Reliance, ICICI Bank, American Express और FedEx शामिल थे. 

संस्थान के प्रमुखों ने क्या कहा?

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने इसे संस्थान और स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां मिलना हमारी शिक्षा की गुणवत्ता और स्टूडेंट्स की मेहनत को दिखाता है. प्लेसमेंट कार्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि इस बार कोर इंडस्ट्री और अंतरराष्ट्रीय नौकरियों में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. हमें भरोसा है कि जनवरी 2025 में शुरू होने वाले दूसरे चरण में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. हम अपने नियोक्ताओं और पूर्व स्टूडेंट्स के समर्थन के लिए आभारी हैं.

शिक्षा का मजबूत आधार

आईआईटी कानपुर में 19 विभाग, 26 केंद्र, तीन अलग-अलग विषयों के कार्यक्रम और दो स्पेशल स्कूल हैं. यहां इंजीनियरिंग, साइंस, डिजाइन, मानविकी और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई होती है. विदेशी नौकरियों और कोर इंडस्ट्री में बढ़ती मांग ने यह साबित कर दिया है कि आईआईटी कानपुर के छात्र हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं

Trending news