CTET 2024: CTET जनवरी 2024 के नतीजे ctet.nic.in पर जारी, जानिए क्या रहा कट-ऑफ
CTET January 2024 Results: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां जानिए क्या रहा कट-ऑफ...
CTET January 2024 Results Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) जनवरी 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों को लंबे समय से नतीजों का इंतजार था. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स CTET January 2024 के रिजल्ट ऑफिशियस वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आइए यहां जानते हैं कि CTET जनवरी 2024 के लिए पासिंग मार्क्स क्या हैं...
CTET जनवरी 2024 परीक्षा
गौरतलब है कि CTET 2024 परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया गया था. सीबीएसई द्वारा देश भर के 135 शहरों में 3,418 परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी 2024 आयोजित की गई थी. पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और पेपर 2 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था.
इतने कैंडिडेट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दोनों पेपर्स के लिए कुल 26,93,526 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से लगभग 84 फीसदी कैंडिडेट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इन कुल उम्मीदवारों में से सीबीएसई सीटीईटी 2024 परीक्षा के पेपर 1 के लिए 9,58,193, और पेपर 2 के लिए 17,35,333 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे.
CTET जनवरी 2024 के लिए कट-ऑफ
वहीं, बात करें सीबीएसई सीटीईटी क्वालीफाइंग मार्क्स 2024 की तो जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 60 प्रतिशत रहा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट्स का परीक्षा में कट-ऑफ 55 प्रतिशत होना चाहिए.
ऐसे डाउनलोड करें CTET 2024 रिजल्ट
सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
यहां 'CTET जनवरी 2024 परीक्षा का रिजल्ट' लिंक ओपन करें.
अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
इतना करते ही'CTET जनवरी 2024' परीक्षा के नतीजे आपके स्क्रीन पर आ जाएंगे.
CTET जनवरी 2024 परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
CTET रिजल्ट की वैलिडिटी
CTET परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा साल में दो बार किया जाता है. इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद नौकरी लगने तक यह मान्य रहेगा, यानी कि CTET पास करने के बाद इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम की होती है. इतना ही नहीं अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई लिमिटेड अटैम्प्ट नहीं होते हैं, आप क्वालिफाई करने तक कितनी भी बार इसमें शामिल हो सकते हैं.