CTET Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज सीटीईटी जुलाई 2024 एप्लिकेशन विंडो बंद कर देगा. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ctet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने 7 मार्च को आवेदन विंडो खोली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CTET जुलाई 2024 परीक्षा देश भर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. CTET 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी - पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए).


जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिंगल पेपर टेस्ट के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.


CTET साल में दो बार आयोजित की जाती है. CTET 2024 जनवरी परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की गई थी. CTET जनवरी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कुल 26,93,526 उम्मीदवारों में से 84 प्रतिशत आवेदक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.


CTET 2024: How to fill the form


  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.

  • "Apply for CTET July 2024" लिंक पर क्लिक करें.

  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें.

  • अब एग्जाम फीस का भुगतान करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अब अपना फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड कर लें.


CBSE सीटेट पेपर 1 पैटर्न


सब्जेक्ट मार्क्स
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र  30
भाषा I (अनिवार्य)   30
भाषा II (अनिवार्य)   30
अंक शास्त्र  30
पर्यावरण अध्ययन  30
कुल  150

यह भी पढ़ें: SSC CHSL ओटीआर और एप्लिकेशन मॉड्यूल नोटिफिकेशन जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल


 


CBSE सीटेट पेपर 2 पैटर्न


  • बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य) 30 सवाल

  • भाषा I (अनिवार्य) 30 सवाल

  • भाषा II (अनिवार्य) 30 सवाल

  • गणित एवं विज्ञान 60 सवाल

  • सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान 60 सवाल


कुल 150 सवालों का पेपर होगा जिसमें प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, उम्मीदवारों को इसका फायदा उठाकर हर सवाल को हल करने का प्रयास करना चाहिए.


CTET के पेपर I और II दोनों में कुल 150 बहुविकल्पीय सवाल (MCQ) होते हैं. पेपर ऑफलाइन मोड में पेन-एंड-पेपर-बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाता है. ​पेपर 1 में 5 सेक्शन होते हैं जबकि पेपर 2 में 4 सेक्शन होते हैं.


यह भी पढ़ें: 100 में से केवल 1.4 लोग ही सरकारी नौकरी वाले, फिर भी गर्वमेंट जॉब पहली पसंद क्यों?