CUET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ी, नई वेबसाइट के अलावा हुए ये बदलाव
CUET PG Official Website: एनटीए ने पिछले साल के मुकाबले सभी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है. परीक्षाएं 13 और 31 मार्च को आयोजित की जाएंगी.
CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. CUET PG आवेदन फॉर्म के साथ , NTA ने इस साल के CUET PG इनफोर्मेशन बुलेटिन, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी कर दिया है.
CUET PG 2025 परीक्षा में भी कई बदलाव किए गए हैं. पिछले साल जो आवेदन फॉर्म pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध था, वह अब एक नई वेबसाइट - exam.nta.ac.in/ CUET -PG पर उपलब्ध है. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस भी बढ़ा दी गई है.
CUET PG 2025: नए बदलाव
केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य सीयूईटी पीजी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक आवेदकों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस साल किए गए बदलावों से गुजरना होगा.
CUET PG वेबसाइट
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट अब exam.nta.ac.in/CUET-PG है. CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट ने इंफॉर्मेशन ब्रोशर, सिलेबस, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के उत्तर और एलिजिबिलिटी, सब्जेक्ट की संख्या, हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों पर अन्य डिटेल अपलोड किए हैं.
सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी
एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 1,400 रुपये का भुगतान करना होगा और OBC-NCL/Gen-EWS के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. SC/ ST/ थर्ड जेंडर को 1100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं PwBD कैंडिडेट्स को 1000 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.
पिछले साल उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना पड़ा था. हालांकि इस साल, प्रत्येक एक्स्ट्रा टेस्ट पेपर के लिए, जो वे देना चाहते हैं, सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा. विदेशी स्टूडेंट्स की बात करें तो उनके लिए आवेदन फीस 7000 रुपये है. वहीं एक्स्ट्रा पेपर के लिए फीस 3500 रुपये है.
भारत में परीक्षा शहरों की संख्या में कमी
एनटीए ने CUET PG 2025 परीक्षा के लिए भारत में एग्जाम सिटी सेंटर्स की संख्या 2024 में 300 से घटाकर 285 कर दी है. हालांकि, दुनिया भर में परीक्षा केंद्र शहरों की कुल संख्या 312 है. उम्मीदवार अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर अपनी पसंद के चार शहरों का चयन कर सकेंगे. पिछले साल, उम्मीदवार केवल दो शहरों का चयन करने में सक्षम थे.
परीक्षा की अवधि
पिछले साल परीक्षा की अवधि 105 मिनट थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को 75 मल्टिपल चॉइस सवालों के जवाब देने के लिए केवल 90 मिनट का समय मिलेगा.
Sarkari Naukri: पब्लिक सर्विस कमीशन ने 332 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, चेक कर लीजिए डिटेल
UP Anganwadi Recruitment 2025: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन, कहां कितने पदों पर होनी है भर्ती?