Delhi Crime News: पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने वारदात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक बाइक शोरूम में चोरी की घटना हुई, जहां 6 लाख रुपये नगद और कई इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान चोरी हुआ. नारायणा थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिमी जिला के नारायणा थाना इलाके की पुलिस टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने वेतन न बढ़ाने से नाराज होकर अपने ही मालिक के बाईक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कर्मचारी ने पकड़े जाने के डर से शोरूम के अंदर हेलमेट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. पुलिस ने इसके पास से पांच लाख नकदी, दो महंगे कैमरे, चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया है. पकड़े गए चोर की पहचान हसन खान (20) लुधियाना के सरताज नगर निवासी के रूप में हुई है.
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने वारदात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक बाइक शोरूम में चोरी की घटना हुई, जहां 6 लाख रुपये नगद और कई इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान चोरी हुआ. नारायणा थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया और चोरों को पकड़ने के लिए नारायणा थाने की एक समर्पित टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान, टीम ने तकनीकी निगरानी की, 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक कर्मचारी हसन खान को संदिग्ध के रूप में पहचाना गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Accident: यूपी पुलिसकर्मी की दिल्ली सड़क हादसे में मौत, हिट एंड रन का है मामला
जिसके बाद शोरूम में काम करने वाले हसन को पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान, उसकी निशानदेही पर लगभग 5 लाख की नकदी और दो महंगे कैमरे बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि आरोपी एक तकनीकी विशेषज्ञ है और उसने पहचान से बचने के लिए चोरी के दिन जानबूझकर शोरूम की लाइट बंद कर दी थी और उसने हेलमेट भी पहना था. प्रबंधन द्वारा उसका वेतन बढ़ाने से इनकार करने से असंतुष्ट होने के कारण उसने चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Input: राजेश शर्मा